Header Ads

26 जनवरी को विद्यालय में ध्वजारोहण न होने पर बीएसए ने शिक्षकों का एक दिन का रोका वेतन

 26 जनवरी को विद्यालय में ध्वजारोहण न होने पर बीएसए ने शिक्षकों का एक दिन का रोका वेतन

फिरोजाबाद। गणतंत्र दिवस पर उच्च प्राथमिक स्कूल रैमजा एवं नगला रुंध में ध्वजारोहण न करने के मामले में बीएसए ने दो स्कूलों के चार शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी है। शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।


गणतंत्र दिवस पर उच्च प्राथमिक स्कूल रैमजा और नगला रुंध में ध्वजारोहण न करने व स्कूल का ताला लगा होने
की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से बीएसए तक पहुंचाई थी। कुछ ग्रामीणों ने भी इसकी शिकायत की थी। शिकायत पर खंड शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार ने संबंधित एआरपी से पूरे मामले की जांच कराई।
एआरपी स्कूल में पहुंचे तो गेट पर ताला लगा हुआ था। स्कूल में ध्वजारोहण भी नहीं हुआ था। बीईओ ने शिक्षकों के नाम नोटिस जारी किया है। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए अंजलि अग्रवाल ने उच्च प्राथमिक स्कूल रैमजा की प्रधानाध्यापिका सविता गोयल एवं सहायक शिक्षिका की एक वेतन वृद्धि रोकी है। वहीं नगला रुंध की हैड आरती देवी के साथ में शिक्षक किशन कुमार एवं प्रदीप कुमार की भी वेतन वृद्धि रोकी है।

कोई टिप्पणी नहीं