Header Ads

नवोदय विद्यालय की तर्ज पर चलेंगे अटल आवासीय विद्यालय

 नवोदय विद्यालय की तर्ज पर चलेंगे अटल आवासीय विद्यालय

लखनऊ। प्रदेश में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन होगा। इनमें पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक व बालिकाओं और अनाथ बच्चों सहित कुल एक हजार बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। प्रत्येक विद्यालय का संचालन 100 करोड़ रुपये के कार्पस फंड से मिले ब्याज से किया जाएगा।

विद्यालय का परिसर 12 से 15 एकड़ में होगा। मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बालक एवं बालिकाओं को शिक्षा देने के मकसद से निर्माणाधीन 18 अटल आवासीय विद्यालयों के संचालन के संबंध में कार्ययोजना प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया। विद्यालयों के प्रभावी संचालन के लिए राज्य स्तरीय समिति, विद्यालय संचालन समितियां, वित्तीय समितियां तथा अध्यापकों एवं अन्य स्टाफ के चयन के लिए समितियां गठित करने को कहा गया है। विद्यालयों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए विशेषज्ञ के माध्यम पाठ्यक्रम तैयार कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालयों में छात्रों को स्थानीय आवश्यकता के ध्यान में रखते हुए कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रम भी पढ़ाए जाएंगे। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चंद्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं