Header Ads

एडी बेसिक ने प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने पर दिया जोर

 एडी बेसिक ने प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने पर दिया जोर

जलालपुर। वाराणसी मंडल के एडी बेसिक अवध किशोर सिंह ने कहा कि छात्र हरहाल में निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य हासिल कर सकें इसके लिए मिलकर प्रयास करना होगा। संसाधनों का बेहतर ढंग से उपयोग कर कार्य को अंजाम

देने में अहम भूमिका निभाएं। वह शुक्रवार को बयालसी इंटर कालेज में सिरकोनी क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के प्रगति समीक्षा के दौरान प्रधानाध्यापकों की बैठक में बोल रहे थे।

उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकाल का हरहाल में पालन किया जाए। एडी बेसिक ने स्कूलों के कायाकल्प, एमडीएम व्यवस्था, डीबीटी कार्य की प्रगति, साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा के बाद संतोष जताया। इसके पहले खंड शिक्षाधिकारी शशांक सिंह ने उनका स्वागत किया। एआरपी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक राजभर ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया। संचालन एसआरजी डा. अखिलेश सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं