Header Ads

वित्तीय अनिमितताओं में बीएसए ने प्रधानाध्यापक और शिक्षक किया निलंबित

 वित्तीय अनिमितताओं में बीएसए ने प्रधानाध्यापक और शिक्षक किया निलंबित

फिरोजाबाद: गुरुवार को बीएसए ने प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि नारखी ब्लाक के प्राथमिक स्कूल जाटऊ के नवीन भवन का निर्माण कराने के लिए

11.64 लाख से अधिक धनराशि प्रबंध समिति के खाते में भेजी गई थी। जिसमें से प्रधानाध्यापक वीरेश कुमार ने राखी मिश्र नामक महिला के खाते में 1.50 लाख रुपये हस्तांतरित कर दिए। इसके साथ ही भवन की नीलामी में आए 93 हजार रुपये के बजाए 43 हजार रुपये जमा किए। शिकायत होने पर एबीएसए नारखी जितेंद्र सिंह से जांच कराई गई थी। मामला सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, एबीएसए खैरगढ़ और जिला समन्वयक निर्माण को जांच सौंपी है। इसके साथ ही एका ब्लाक के प्राइमरी स्कूल नगला स्वामी में तैनात सहायक अध्यापक भरत शर्मा को निलंबित कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं