Header Ads

झूठ बोलकर स्कूल से गायब परिषदीय शिक्षक का वेतन रोका

 झूठ बोलकर स्कूल से गायब परिषदीय शिक्षक का वेतन रोका

प्रयागराज: कोटेदार के यहां ड्यूटी का झूठ बोलकर स्कूल से गायब परिषदीय शिक्षक का वेतन बीएसए ने रोक दिया है। 5 जुलाई को वर्चुअल मीटिंग में संविलियन विद्यालय राजेपुर की प्रधानाध्यापिका किरन कुशवाहा ने बीईओ को बताया कि सहायक शिक्षक फरहान अहमद यह कहकर स्कूल नहीं आ रहे हैं कि उनकी ड्यूटी कोटेदार के यहां


खाद्यान्न वितरण में लगी है। फरहान से पूछताछ में भी उन्होंने अपनी ड्यूटी कोटेदार के यहां होने की जानकारी दी। जबकि वर्तमान में किसी शिक्षक की ड्यूटी कोटेदार के यहां नहीं लगी है। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने 12 जुलाई को फरहान अहमद का अनुपस्थित तिथियों का वेतन रोक दिया है। निर्देशित किया कि अपने कार्य और व्यवहार में सकारात्मक सुधार लाते हुए बीईओ फूलपुर के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं