Header Ads

खंड शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित दो शिक्षा मित्रों से माँगा स्पष्टीकरण, निरीक्षण में मिली खामिया

 खंड शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित दो शिक्षा मित्रों से माँगा स्पष्टीकरण, निरीक्षण में मिली खामिया

Siddharthnagar डुमरियागंज। खंड शिक्षा अधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बुधवार को परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दो शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। उन्हें नोटिस दी है। जबकि दो स्कूल के बच्चों में अभी तक राशन वितरण नहीं होने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों को हिदायत दी।

बीईओ प्राथमिक विद्यालय गौराही बुजुर्ग पहुंचे। जहां प्रधानाध्यापिका छाया यादव ऑनलाइन अवकाश पर रहीं। शिक्षामित्र राजकुमारी देवी बिना कारण गैरहाजिर मिलीं। जिस पर बीईओ ने राजकुमारी देवी से स्पष्टीकरण मांगा है। कोविड-19 काल के कारण बच्चों को राशन वितरण की जानकारी ली तो प्रक्रिया गतिमान मिली। प्राथमिक स्कूल कूडी पर सभी शिक्षक उपस्थित मिले। राशन के लिए लोग इकट्ठा थे। कोविड नियमों का पालन नहीं होते देख सभी को मास्क लगाने व उचित दूरी बनाने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंडी में सब ठीकठाक मिला। जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेखुई में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। राशन वितरण नहीं होने की जानकारी मिली। यही हाल प्राथमिक विद्यालय सेखुई का भी रहा। प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र अंजली पांडेय के नहीं रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा। साथ परिसर में खंडहर बन चुके कमरे को हेडमास्टर दिनेश सिंह से नियमानुसार अभिलेखों का कार्य पूर्ण कर भवन गिराने का निर्देश दिया। प्राथमिक और पूर्व मावि विद्यालय संगवार का निरीक्षण भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं