Header Ads

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में बिना आपत्ति रद्द कर दिए चार प्रश्न, एक प्रश्न का उत्तर बदला-primary ka master

 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में बिना आपत्ति रद्द कर दिए चार प्रश्न, एक प्रश्न का उत्तर बदला-primary ka master

प्रयागराज : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से समाजशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 12 जनवरी 2019 को आयोजित परीक्षा की रिवाइज्ड उत्तर कुंजी जारी की गई। इसमें आयोग ने बिना किसी आपत्ति के चार प्रश्नों को हटा दिया है। एक प्रश्न का उत्तर बदल दिया। इसे लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी है।


विज्ञापन संख्या 47 के तहत निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर के अलग अलग विषय के कुल 1150 पदों पर भर्ती होनी थी। समाजशास्त्र विषय की उत्तर कुंजी जारी होने के बाद आयोग ने बिना किसी आपत्ति के बी सीरीज के प्रश्नपत्र संख्या 66, 76, 79 और 81 को डिलीट कर दिया। प्रश्न संख्या 38 के उत्तर में भी बदलाव किया गया।

दो जून को लगी आरटीआइ में आयोग ने माना है कि यह बदलाव बिना आपत्ति विषय विशेषज्ञों के सुझाव पर किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। कहा गया है कि चार जून को आयोग की बैठक संख्या 1027 में लिए गए निर्णय के अनुसार यह कदम उठाया गया है। अब किसी भी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं