Header Ads

चुनाव में शिक्षकों पर दर्ज मुकदमे वापस हों, प्राथमिक शिक्षक संघ ने कमिश्नर, एएसपी और प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा 15 सूत्री ज्ञापन

 चुनाव में शिक्षकों पर दर्ज मुकदमे वापस हों, प्राथमिक शिक्षक संघ ने कमिश्नर, एएसपी और प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा 15 सूत्री ज्ञापन

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को मंडलायुक्त, कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक को 15 सूत्री ज्ञापन दिया। इसमें पंचायत चुनाव के दौरान शिक्षकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है।


जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि ज्ञापन में परिषदीय विद्यालयों में बोरिंग कराकर सबमर्सेबल पंप लगाने 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त एवं कोरोना से मृत शिक्षकों का जीपीएफ भुगतान कराने, आश्रितों को नौकरी, शीघ्र पेंशन भुगतान करने, प्रत्येक माह की पहली तारीख को शिक्षकों का वेतन शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं रसोईयों का मानदेय भुगतान कराये जाने, 69000 भर्ती एवं पूर्व की भर्ती में नियुक्त शिक्षकों जिनके प्रमाण पत्र का सत्यापन हो चुका है, उनका बकाया वेतन भुगतान किया जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अपर

पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि शिक्षक एवं कर्मचारियों पर चुनाव ड्यूटी के मामलों में दर्ज मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर समाप्त कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि विद्यालयों में चोरी, तोड़फोड़ की घटनाओं को रोकने मुकदमा पंजीकृत किए जाने के प्रकरण गंभीरता से लिए जाएंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में राघवेंद्र सिंह, शैल शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, अभिषेक उपाध्याय, सूर्य प्रकाश शुक्ल, शशिकांत धर दूबे, बब्बन पांडेय, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, आलोक चौधरी आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं