Header Ads

जनपद प्रयागराज के कस्तूरबा विद्यालयों में मानदेय व संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर चयन के लिए आवेदन पत्र मांगे-primary ka master

 जनपद प्रयागराज के कस्तूरबा विद्यालयों में मानदेय व संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर चयन के लिए आवेदन पत्र मांगे-primary ka master

प्रयागराज : जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में मानदेय व संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर चयन के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। यह भर्ती सत्र 2021-22 के लिए होगी। इसमें शैक्षिक व शिक्षणोतर कर्मियों के कुल 68 पद शामिल हैं।


बीएसए संजय कुशवाहा ने बताया कि जिले में कुल 20 विद्यालय हैं। इनमें पूर्ण कालिक शिक्षक हंिदूी के छह पद, गणित के 11 पद, विज्ञान के 11 पद, सामाजिक विषय के दो पद, अंग्रेजी के छह पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसकी योग्यता संबंधित विषय में स्नातक, एनसीटीई से मान्य बीएड व समकक्ष एलटी आदि की डिग्री के साथ टीईटी परीक्षा भी उत्तीर्ण होना चाहिए। कम्प्यूटर के अंशकालिक शिक्षकों के नौ पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। स्काउट गाइड एवं शारीरिक शिक्षा के लिए भी छह पद हैं। कला, क्राफ्ट एवं संगीत, गृह शिल्प विषय के भी पांच पदों पर नियुक्ति होनी है। लेखाकार के दो पद, मुख्य रसोइयां के दो पद, सहायक रसोइयां के छह पद, चौकीदार के दो पदों के लिए आवेदन मांगे। पूर्णकालिक शिक्षिका, लेखाकार, मुख्य रसोइयां एवं सहायक रसोइयां के पदों पर सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं। पूर्णकालिक शिक्षिका, मुख्य रसोइयां, सहायक रसोइयां व चौकीदार को विद्यालय में ही रात्रिवास करना होगा। बीएसएस ने बताया कि केजीबीसी के ऐसे शिक्षक जो शैक्षिक सत्र 2020-21 में नवीन संविदा से वंचित हो रहे हैं और वह दोबारा आवेदन करते हैं तो केजीवीवी/3-2/1916/2013-14 दिनांक 29 जुलाई 2013 के पूर्व कार्यरत शिक्षकों को टीईटी की अर्हता से छूट दी जाएगी। सभी 15 जुलाई तक कर आवेदन कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं