Header Ads

एक जुलाई से संविदा खेल प्रशिक्षक संभालेंगे जिम्मेदारी-primary ka master

 एक जुलाई से संविदा खेल प्रशिक्षक संभालेंगे जिम्मेदारी-primary ka master

लखनऊ : एक जुलाई से प्रदेश में 175 से अधिक संविदा खेल प्रशिक्षक खेल मैदानों में अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे। इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सोमवार 28 जुलाई को इनके पहले बैच की सूची जारी होगी।

खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सभी संविदा प्रशिक्षकों की नियुक्ति आउटसोर्सिग से की गई है और इनका कार्यकाल दो साल का होगा। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया के तहत 75 और खेल निदेशालय की स्कीम के तहत 90 से अधिक प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। कोरोना काल के कारण ठप पड़ी खेल गतिविधियों के बीच यह फैसला काफी राहत भरा है।

कोई टिप्पणी नहीं