Header Ads

परिषदीय शिक्षकों को आदेश के बाद भी नहीं लगी वैक्सीन

 परिषदीय शिक्षकों को आदेश के बाद भी नहीं लगी वैक्सीन

आगरा। सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कोविड- 19 से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण कोविन प्लेटफार्म पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के साथ- साथ स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित अग्रसर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए


इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने 13 मई 2021 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए पत्र के आधार परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं कार्यालय कार्यरत समस्त कर्मचारियों को टीकाकरण वैक्सीनेशन कराने के लिए एक अथवा दो वैक्सीनेशन सेंटर अतिशीघ्र नामित करने के लिए पत्र द्वारा मांग की गई है। जिससे सभी शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं कर्मचारियों को समय रहते हुए वैक्सीनेशन टीकाकरण किया जा सके। वहीं यूटा आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित एवं जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने सभी शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वैक्सीनेशन अति शीघ्र कार्य कराए जाने की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की है। क्योंकि समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी जब से पंचायत चुनाव से लौटे हैं। लगभग हर शिक्षक व कर्मचारी के घर में कोई ना कोई कोरोना से पीड़ित है । लगभग 27 शिक्षक/ शिक्षा मित्र / कर्मचारी एवं अनुदेशक कोरोना वायरस से उनकी मृत्यु हो चुकी है। जिससे यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशनएयूटा आगरा ने भारी रोष व्यक्त किया है। यूटा ने वैक्सीनेशन सेंटर अतिशीघ्र चालू करते हुए टीकाकरण की मांग की है। जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने कहा कि अगर शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अतिशीघ्र टीका नहीं लगाया गया तो जिला जिलाधिकारी आगरा से मिलेंगे एवम अतिशीघ्र शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी टीका लगवाने के लिए अति शीघ्र सेंटर पर व्यवस्था की करवाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं