Header Ads

अध्यापकों का वेतन लटकाने पर बिल बाबू को फोर्स लीव पर भेजा

 अध्यापकों का वेतन लटकाने पर बिल बाबू को फोर्स लीव पर भेजा

आगरा। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खेरागढ़ में तैनात वरिष्ठ लिपिक (बिल बाबू) योगेंद्र सिंह को बीएसए राजीव कुमार यादव ने दस दिन की फोर्स लीव पर भेज दिया है। लिपिक के खिलाफ जिले में नियुक्त शिक्षकों का वेतन जानबूझकर लटकाने आरोप है। बीएसए बताया कि लिपिक ने 76 शिक्षकों का


अंतिम वेतन भुगतान प्रमाणपत्र | (एलपीसी) और 28 शिक्षकों का ही वेतन बिल बनाया। बाकी का लटका दिया गया। जबकि खंड शिक्षा अधिकारी स्तर से भी सभी के वेतन. बिल बनाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद प्रकरण को लटकाया गया। इससे वेतन जारी करने में देरी हो रही है। जबकि शिक्षकों का वेतन जारी किए जाने के संबंध में शासन स्तर से | लगातार रिपोर्ट मांगी जा रही है। लिपिक पर आरोप हैं कि शिक्षकों से कुछ अपेक्षा की जा रही थी। मंशा ठीक न होने पर उसे दस दिन की फोर्स लीव पर भेजा गया है। तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। जवाब संतोषजनक न होने पर वेतन वृद्धि रोकी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं