Header Ads

‘संपूर्ण लाकडाउन नहीं, कोरोना कर्फ्यू लगाया’: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 ‘संपूर्ण लाकडाउन नहीं, कोरोना कर्फ्यू लगाया’: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मेरठ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी से निपटने के कार्यो की समीक्षा के क्रम में रविवार को मेरठ के बाद सोमवार को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पूरी तैयारी के साथ दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक टेस्ट हुए हैं और रिकवरी रेट भी 90 प्रतिशत पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अर्थव्यवस्था को देखते हुए संपूर्ण लाकडाउन की जगह कोरोना कफ्यरू लगाया गया है ताकि आवश्यक सेवाएं व उद्योग धंधे चलते रहें। किसी को परेशानी न हो, भीड़ भी न हो और भुखमरी भी न होने पाए। अब तीसरी लहर से निपटने की भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।


सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रेस ब्रीफिंग में योगी ने कहा कि उनके लिए प्रत्येक व्यक्ति की जान महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है। आक्सीजन में प्रदेश आत्मनिर्भर बन रहा है। योगी ने कहा कि आशंका थी कि अप्रैल माह में प्रदेश में प्रतिदिन संक्रमण के एक लाख केस आएंगे, लेकिन शासन-प्रशासन और जनता के सहयोग से ये आशंका निर्मूल साबित हुई। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के क्रम में पीडियाटिक आइसीयू तैयार कराए जा रहे हैं। योगी ने सभी से मास्क लगाने की अपील की। गांवों के सर्वाधिक प्रभावित होने की आशंका जताई गई थी, इसपर निगरानी समिति के जरिए लगाम लगाई जा रही है।

’>>अर्थव्यवस्था के कारण निर्णय लिया, कोरोना की दूसरी लहर पर काबू किया व तीसरी लहर को भी तैयारी से हराएंगे

’>>मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भीड़ भी न हो और भुखमरी भी न होने पाए

’>>गांवों में निगरानी समितियों के जरिए कोरोना संक्रमण पर कस रहे हैं लगाम

कोई टिप्पणी नहीं