Header Ads

कार्यमुक्त बेसिक शिक्षकों का अंतर जनपदीय तबादला नहीं होगा निरस्त, जो मिला स्कूल उसी में करना होगा ज्वाइन

 कार्यमुक्त बेसिक शिक्षकों का अंतर जनपदीय तबादला नहीं होगा निरस्त, जो मिला स्कूल उसी में करना होगा ज्वाइन

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अंतर जनपदीय तबादला होने के बावजूद नए स्कूल में कार्यभार ग्रहण करने में तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव डा. काजल की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि ऐसे शिक्षक जो अंतर जनपदीय तबादले के तहत अपने स्थानांतरित जनपद वाले स्कूल के लिए कार्यमुक्त किए जा चुके हैं, उनका तबादला निरस्त नहीं किया जाएगा। उन्हें जिस जिले के जिस स्कूल में स्थानांतरित किया गया है, वहां ज्वाइन करना होगा। ऐसे शिक्षक जो किन्हीं कारणों से अभी तक स्थानांतरण के बाद अपने मूल विद्यालय से कार्यमुक्त नहीं हो पाए हैं, उन्हें व्यक्तिगत कारण बताने पर तीन महीने का समय नए स्कूल में कार्यभार ग्रहण करने के लिए दिया जाएगा।


उधर, परिषदीय स्कूलों के वे शिक्षक जो पदावनत प्राप्त कर यानी अपने से कनिष्ठ शिक्षक के पद पर स्थानांतरित होने से इन्कार कर रहे हैं, उनका स्थानांतरण तो रद कर दिया जाएगा, लेकिन उनको भविष्य में फिर स्थानांतरण का अवसर नहीं मिलेगा।



कोई टिप्पणी नहीं