Header Ads

बेसिक शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से रोष, शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से रखीं यह मांगें

 बेसिक शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से रोष, शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से रखीं यह मांगें

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को मार्च का वेतन नहीं मिला है। इससे शिक्षकों में रोष है। उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से शिक्षकों को जल्द वेतन भुगतान कराने और महिला शिक्षकों को पंचायत चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की है।


संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि होली बीत गई अब नवरात्र भी करीब है, लेकिन शिक्षकों को मार्च का बेतन नहीं मिला। पंचायत चुनाव में महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगाना गलत है। इनमें कई रिटायरमेंट के करीब, अस्वस्थ व दिव्यांग हैं। मातृत्व अवकाश व बाल्य देखभाल अवकाश पर रहने बाली महिला शिक्षकों की भी चुनाव ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने महिला शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं