Header Ads

परिषदीय शिक्षक परिवारों की मदद कर रहा ‘पहल’

 परिषदीय शिक्षक परिवारों की मदद कर रहा ‘पहल’

प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की मदद के लिए कुछ अध्यापकों ने मिलकर स्वयंसेवी शिक्षक समूह पहल का गठन किया गया है। इसके माध्यम से प्रदेशभर के शिक्षकों की विभिन्न परिस्थितियों में आर्थिक मदद का प्रयास किया जा रहा है। इस समूह का गठन 26 जनवरी 2021 में किया गया। खास बात यह कि किसी भी अध्यापक की


मदद के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है। समूह के संस्थापक अनुराग सिंह व सहसंस्थापक पीयूष चतुर्वेदी ने बताया कि हाल ही में टीम पहले से जुड़े शिक्षक की असामयिक मृत्यु पर उनके परिवार के लोगों को संस्था की तरफ से 4,62,954 रुपये की सहयोग राशि दी गई। बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक संगठन से जुड़ सकते हैं। इसमें प्रत्येक सदस्य अपनी साथी शिक्षक के लिए मात्र 100 रुपये का योगदान देता है जिसे एकत्रकर पीड़ित परिवार तक पहुंचा दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं