Header Ads

निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों का किया जाए वैक्सीनेशन

 निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों का किया जाए वैक्सीनेशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक प्रक्षिशित स्नातक एसोसिएशन ने निर्वाचन कार्य में लगाए जा रहे सभी परिषदीय शिक्षकों को वैक्सीन लगाने और फेस शील्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और प्रांतीय महामंत्री आशुतोष मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य
निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का कार्य 4 मई तक होना है। जिसमें लाखों की संख्या में अधिकारी, परिषदीय शिक्षक और कर्मचारी निर्वाचन कार्मिक के रूप में निर्वाचन का कार्य संपादित करेंगे। प्रत्येक बूथ पर निर्वाचन कार्मिक करीब 600 से अधिक मतदाताओं के संपर्क में बिना किसी सुरक्षा किट के मतदान का कार्य करेंगे जिसमें 1. 45 वर्ष से कम आयु के निर्वाचन कार्मिकों की भी ड्यूटी लगी हुई है। जिनका कोविड वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और राज्य निर्वाचन अधिकारी से मांग है कि समस्त निर्वाचन कमियों का कोविड वैक्सीनेशन कराने का कष्ट करें और प्रत्येक कर्मियों को कम से कम दो फेस ग्लास शील्ड उपलब्ध कराने का कष्ट करें। व्यूरो

कोई टिप्पणी नहीं