Header Ads

कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 30 तक बंद, समारोहों में 100 मेहमान, इन पर लगीं पाबंदियां

 कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 30 तक बंद, समारोहों में 100 मेहमान, इन पर लगीं पाबंदियां

कार्यक्रम खुले में तो एक बार में अधिकतम 100 और बंद हॉल में अधिकतम 50 की ही अनुमति
- कोचिंग संस्थान भी बंद, जिन स्कूलों में परीक्षा वे खुले रहेंगे
- 15,353 नए मरीज प्रदेश में, 67 की मौत
- 4,444 नए केस लखनऊ में, 31 की हुई मौत

प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रतिबंध और बढ़ा दिए गए हैं। पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। हालांकि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकेंगी। वहीं, शादी समेत अन्य सार्वजनिक समारोहों में मेहमानों की संख्या और सीमित कर दी गई है। समारोह अगर बंद स्थान पर है तो निर्धारित क्षमता के 50 फीसदी, लेकिन एक समय में अधिकतम 50 मेहमानों की ही अनुमति होगी। वहीं, खुले स्थान पर कार्यक्रम में क्षमता से 50 फीसदी, लेकिन एक समय में अधिकतम 100 से ज्यादा लोग नहीं रहेंगे। यही नहीं, मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने और कलावा बांधने पर भी रोक लगा दी गई है। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में रविवार को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम से जुड़ी कार्यवाही की समीक्षा के दौरान टीम-11 की बैठक में स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि 28 अप्रैल से परिषदीय स्कूलों में होने वाले असेस्मेंट भी नहीं होंगे। सीएम के साथ बैठक के बाद मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कोरोना की नई गाइडलाइन भी जारी कर दी।


इस बीच, यूपी में रविवार को 15353 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 67 मरीजों की मौत हो गई। राजधानी लखनऊ में 4,444 मरीज मिले जबकि 31 लोगों की जान चली गई। यूपी और राजधानी दोनों में यह नया रिकॉर्ड है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 71,241 हो गई है।
धार्मिक स्थलों में एक साथ अधिकतम 5 लोगों को ही प्रवेश
मुख्य सचिव की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों में एक समय में पांच से अधिक लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने, पवित्र जल के छिड़काव और कलावा बांधने की अनुमति नहीं होगी।

रेलवे स्टेशन पर आने वालों का होगा एंटीजन टेस्ट
रेलवे स्टेशनों पर आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग और एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए हैं। एडीजी रेलवे को यात्रियों के परीक्षण के लिए पर्याप्त टीमें लगाने के निर्देश दिए हैं।

मंडी की दुकानें अलग-अलग समय पर खोली जाएं
मुख्य सचिव ने मंडी में दुकानों को अलग-अलग समय पर खोलने, फुटकर दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित करने और अधिक से अधिक मोबाइल इकाइयों द्वारा डोर स्टेप से लोगों तक फल और सब्जी पहुंचाने को कहा है। सभी प्रमुख मंडियों में सुबह 4 बजे से 8 बजे के बीच ट्रकों की आवाजाही निर्बाध रुप से कराने और अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने के लिए भी कहा है।
 
अब 29 जिलों में 100 से ज्यादा संक्रमित
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार शनिवार को 203780 नमूनों की जांच की गई। यूपी में 29 जिलों में रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 100 या उससे अधिक हो गई है। शनिवार को 21 जिलों में 100 से ज्यादा संक्रमित थे। रविवार को लखनऊ के अलावा वाराणसी में 1740, प्रयागराज में 1565, कानपुर नगर में 881, गोरखपुर में 390, झांसी में 291, मेरठ में 255, बलिया में 222, बरेली में 221, बांदा में 221, गौतमबुद्ध नगर में 219, चंदौली में 214, रायबरेली में 210, मिर्जापुर में 210, मुरादाबाद में 188, सुल्तानपुर में 168, जौनपुर में162, मुजफ्फर नगर में 155, गाजियाबाद में 155, गाजीपुर में142, आगरा में140, सहारनपुर में 140, मथुरा में 138, ललितपुर में 133, सोनभद्र में 133, गोंडा में 126, बाराबंकी में 105, बहराइच में 103, सीतापुर में 102 मरीज मिले।

लगातार बढ़ रहे मृतक
11 अप्रैल    67
10 अप्रैल    48
09 अप्रैल    37
08 अप्रैल    39
07 अप्रैल    40
 
पहली से बारहवीं तक के स्कूल और कोचिंग संस्थान 30 तक बंद
प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। हालांकि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकेंगी। आवश्यकता के हिसाब से शिक्षकों व अन्य स्टाफ को बुलाया जा सकेगा।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम से जुड़ी कार्यवाही की समीक्षा के लिए आयोजित टीम 11 की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने पहली से आठवीं तक के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का शासनादेश जारी कर दिया।

उन्होंने निर्देश दिए कि 30 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे। छात्र-छात्राएं उपस्थित नहीं हो सकेंगे। यदि विद्यालय में कोई प्रशासकीय कार्य कराया जाना है तो कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के तहत कराया जाएगा। जिन स्कूलों में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं चल रही हैं, वे खुले रहेंगे। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि 28 अप्रैल से परिषदीय स्कूलों में होने वाले असेस्मेंट भी नहीं होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं