Header Ads

परिषदीय शिक्षक बने समीक्षा अधिकारी, पूरे सूबे में पाई प्रथम रैंक

 परिषदीय शिक्षक बने समीक्षा अधिकारी, पूरे सूबे में पाई प्रथम रैंक

हरदोई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी समीक्षा अधिकारी 2016 का अंतिम परिणाम जारी होते ही कुरसठ में खुशी की लहर दौड़ गई। यहां के रहने वाले सहायक शिक्षक राघवेंद्र न सिर्फ समीक्षा अधिकारी बने हैं, बल्कि पूरे सूबे में प्रथम रैंक पाई है।


नगर पंचायत कुरसठ के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी जय राम सिंह पेशे से शिक्षक हैं। उनकी कड़ी मेहनत से सभी वाकिफ हैं। उनके पुत्र राघवेंद्र बचपन से ही बुद्धिमान हैं। मौजूदा समय में वे भरावन ब्लाक में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं। राघवेंद्र ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके बड़े भाई शैलेंद्र कुमार का मार्गदर्शन व सहयोग है, जो कि उन्नाव के फतेहपुर चौरासी में बीईओ के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा पत्नी दीपांजलि पटेल ने तैयारी के दौरान अभूतपूर्व सहयोग किया। मां मंजू देवी गृहिणी हैं। पिता व परिजनों के विशेष सहयोग से सेल्फ स्टडी कर उन्हें सफलता का ये मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उन्हें प्रथम स्थान मिला है। उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर चयनित हुए राघवेंद्र ने मित्रों व शुभचिंतकों का भी आभार जताया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल में 71 प्रतिशत, इंटर में 78 प्रतिशत एवं स्नातक में 67 फीसदी अंक अर्जित किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं