Header Ads

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 का नया संसोधित कार्यक्रम जारी, 08 मई से होगी शुरुआत, परिणाम जून के अंतिम सप्ताह में

 यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 का नया संसोधित कार्यक्रम जारी, 08 मई से होगी शुरुआत, परिणाम जून के अंतिम सप्ताह में

पंचायत चुनाव के चलते स्थगित हुई यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 की नई तारीखें घोषित कर दी गई हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 8 मई से शुरू होगी। हाईस्कूल की परीक्षा 25 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 मई को संपन्न होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया। उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से प्रस्तावित थी।



उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्रों और 13,20,290 छात्राओं सहित कुल 29,94,312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में 14,73,771 छात्रों और 11,35,730 छात्राओं सहित 26,09,501 परीक्षार्थी हैं। दोनों परीक्षाओं में कुल 56,03,813 परीक्षार्थी हैं।


उन्होंने बताया कि नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

हाईस्कूल की परीक्षा 12, इंटर की 15 दिन में होगी संपन्न
डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2020 की तरह इस बार भी हाईस्कूल की परीक्षा 12 दिन और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्यदिवसों में संपन्न होगी।

परीक्षा सुबह 8 व दोपहर 2 बजे से
हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 8 से 11.15 बजे तक होगी। इंटर की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक होगी। दोनों कक्षाओं में पहला प्रश्नपत्र हिंदी/प्रारंभिक हिंदी/सामान्य हिंदी का होगा।

परिणाम जून के अंतिम सप्ताह में
माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी ने बताया कि यदि स्थितियां सामान्य रहीं तो जून के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं की तिथियां भी आगे बढ़ाई जाएंगी। 29 अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षाएं अब मई के दूसरे सप्ताह के बाद ही शुरू होंगी। गौरतलब है कि संस्कृत शिक्षा परिषद कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराता है। इसे प्रथमा, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा के नाम से जाना जाता है।

परीक्षाएं 29 अप्रैल से प्रस्तावित थीं, पर पंचायत चुनाव को देखते हुए परिषद तिथियों में बदलाव करने जा रहा है। परिषद के सचिव आरके तिवारी ने बताया था कि यूपी बोर्ड परीक्षा का नया शिड्यूल तय होने के बाद संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अभी तक 16 मंडलों से सूची नहीं मिलने के चलते परीक्षा केंद्र निर्धारित नहीं हो पा रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा की भांति संस्कृत बोर्ड की परीक्षा भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। उन्होंने बताया कि 200 से कम विद्यार्थी होने पर संबंधित जिलों के राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा कराई जाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं