Header Ads

दबाव बनाकर चुनाव ड्यूटी से बचे शिक्षक नेताओं पर प्रशासन का चाबुक चला

 दबाव बनाकर चुनाव ड्यूटी से बचे शिक्षक नेताओं पर प्रशासन का चाबुक चला

प्रतापगढ़। दबाव बनाकर चुनाव ड्यूटी से बचे शिक्षक नेताओं पर प्रशासन का चाबुक चला है। ऐसे शिक्षक नेताओं को ड्यूटी से बचाने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसा तो आनन-फानन उनकी ड्यूटी लगा दी गई। अब भी ऐसे शिक्षक नेताओं की सूची बनाने का काम चल रहा है।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेसिक विभाग के शिक्षक नेताओं की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी। दरअसल शिक्षक नेताओं के दबाव में खंड शिक्षा अधिकारियों ने उनका नाम ही फीड नहीं कराया था। कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान मामला सामने आने के बाद बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी जारी की कहा कि तत्काल ऐसे शिक्षक नेताओं की सूची ऑफलाइन दी जाए जिनकी ड्यूटी नहीं लगी है। बुधवार तक बेसिक शिक्षा विभाग के 180 शिक्षकों की सूची ऑफलाइन मिलने के बाद चुनाव में उनकी ड्यूटी लगाई गई। अब भी 100 से अधिक शिक्षक नेता ऐसे हैं जो कि ड्यूटी से बचे हैं। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक नेता जिनकी ड्यूटी पंचायत चुनाव में नहीं लगी थी, उनका नाम फीडिंग में नहीं शामिल किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं