Header Ads

रिटायर्ड बीएसए पर बाबू की पत्नी ने कराई रिपोर्ट, लगी यह संगीन धाराएं

 रिटायर्ड बीएसए पर बाबू की पत्नी ने कराई रिपोर्ट, लगी यह संगीन धाराएं

बदायूं। तत्कालीन रिटायर्ड बीएसए रामपाल
सिंह राजपूत के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन पर आरोप था कि उन्होंने मानकों को ताक पर रखते हुए बिना वजह एक लिपिक का

स्थानांतरण कर दिया था। जब लिपिक की पत्नी बीएसए से मिलने पहुंची तो उन्होंने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए दरवाजा बंद करने की कोशिश की थी, इस ने मामले में कोर्ट के आदेश के बाद में सिविल लाइन दी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

बीएसए कार्यालय में तैनात लिपिक अमित भास्कर का फरवरी में स्थानांतरण कर दिया था। इसके बाद में लिपिक की पत्नी 24 फरवरी को बेसिक शिक्षा कार्यालय में बीएसए से मिलने के लिए पहुंची, साथ ही अपनी पति का स्थानांतरण रोके जाने की मांग करने लगी आरोप था कि तत्कालीन बीएसए रामपाल राजपूत ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जातिसूचक गालियां दी। इससे लिपिक की पत्नी चिल्लाना शुरू कर दिया। ऐसे में तत्कालीन बीएसए ने उसके साथ ने धक्कामुक्की की, साथ ही उसके पति को बर्खास्त करने की धमकी दी। इस मामले में लिपिक की पत्नी थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। आरोप है कि रजिस्टर्ड डाक से भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी, तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद में एक माह बाद सिविल लाइन पुलिस ने तत्कालीन बीएसए रामपाल सिंह राजपूत के खिलाफ 354, 504, 506, 3 (2) बी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।


बीएसए कार्यालय के मामले में एक एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी है। उसकी जांच कराई जा रही थी। इस दौरान लिपिक की पत्नी न्यायालय चली गई। न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है जो सही होगा, उसके अनुसार कार्रवाई होगी। सुधाकर पांडेय, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

कोई टिप्पणी नहीं