Header Ads

यूजीसी ने कोरोना से उच्च शिक्षण संस्थानों को किया अलर्ट

 यूजीसी ने कोरोना से उच्च शिक्षण संस्थानों को किया अलर्ट

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूजीसी ने देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों को अतिरिक्त सतर्कता दिखाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि वह इससे बचाव के लिए पांच सूत्रीय रणनीति को अपनाएं और तेजी से काम करें। इसमें जांच करना, संपर्क का पता लगाना, बेहतर उपचार मुहैया करना, इससे बचाव के तय मानकों को अपनाना और टीकाकरण शामिल है।


यूजीसी ने यह निर्देश कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर केंद्र सरकार की ओर से छेड़ी गई जागरूकता मुहिम के बाद दिया है। इसमें सफाई भी, दवाई भी, कड़ाई भी जैसी मुहिम को नए सिरे से तेज करने को कहा है। इसके साथ ही यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों, कालेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों को लिखा है। यूजीसी के मुताबिक देश भर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को यह निर्देश इसलिए भी दिए गए है, क्योंकि इनके छात्रवासों में अभी भी छात्र हैं। ऐसे में इनकी सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसके साथ ही यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों से जुड़े शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं