Header Ads

उप्र बीटीसी शिक्षक संघ ने की पदोन्नति से पहले पारस्परिक स्थानांतरण की मांग


लखनऊ : उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने जिले में ही शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पदोन्नति की मांग की है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल को पत्र लिखकर उन्होंने मांग की कि बीते 27 अगस्त को ही जिलों में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 20,752 शिक्षकों की जोड़ी (पेयर) बनाने का काम किया जा चुका है।



शीतकालीन अवकाश में जनवरी में यह स्थानांतरण प्रस्तावित हैं। ऐसे में पहले पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए ताकि शिक्षकों की जौड़ी न टूटे।

कोई टिप्पणी नहीं