Header Ads

नवनियुक्त शिक्षक भी बन सकेंगे परीक्षक


हरदोई। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य नवनियुक्त शिक्षक भी कर सकेंगे। बोर्ड की ओर से दो वर्ष की समय सीमा समाप्त कर दी गई है।






उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बोर्ड की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। इस पर बोर्ड के निर्देश पर विभाग ने शहर के पांच विद्यालयों से मूल्यांकन केंद्र के संबंध में प्रस्ताव मांगे हैं। इसके अलावा बोर्ड की ओर से 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके शिक्षकों को परीक्षक बनाने पर रोक लगा दी है। जिले में प्रतिवर्ष पांच लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाता है। जिसमें जिले के ढ़ाई से तीन हजार शिक्षकों की परीक्षक और मुख्य परीक्षक के रूप में तैनाती की जाती है। जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि परीक्षकों की तैनाती बोर्ड की ओर से की जाती है। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। परीक्षकों के मानकों में परिर्वतन किया गया है। इससे नवनियुक्त शिक्षकों को एक मौका मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं