Header Ads

छेड़खानी की शिकायत पर शिक्षक के निलंबन से रोष


सैदाबाद, क्षेत्र के संविलियन विद्यालय आराकलां में छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। निलंबन को लेकर विद्यालय के स्टाफ छात्र-छात्राएं और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से मामले की पुन जांच कर साजिश रचने वाले दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।


संविलियन विद्यालय आरा कलां में लगभग 350 छात्र-छात्राएं पढ़ रही हैं। विद्यालय में ज्यादातर छात्राएं पढ़ती हैं। एक सहायक अध्यापक व स्कूल की ही एक सहायक अध्यापिका के बीच पुराना विवाद हैं। आरोप है कि विगत दिनों सहायक अध्यापिका के द्वारा एक फर्जी शिकायती पत्र उच्चाधिकारियों को दिया गया। शिकायती पत्र में आरोपित सहायक अध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र बीईओ सैदाबाद को दिया गया। दो सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट पर शिक्षक को छेड़खानी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। लेकिन कुछ ग्रामीणों का दावा है कि विद्यालय की छात्राओं व अभिभावकों द्वारा ऐसी कोई शिकायत ही नहीं की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं