Header Ads

500 पदों पर प्रोन्नति को 2314 शिक्षक दावेदार





एटा:- बेसिक शिक्षा परिषद में खाली पड़े 500 पदों को प्रोन्नति के माध्यम से भरा जाना है। उसके लिए 2314 शिक्षक-शिक्षकाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। आवेदन को लेकर आई आपित्तयों का निस्तारण समिति की ओर से किया गया है। उसके बाद संशोधित सूची अपलोड करने ने के संबंध में शासन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। उसकी वजह से सूची अपलोड नहीं की गई है।





डीएम एमडीएम अमित कुमार ने बताया कि जिले में 450 से 500 तक पद रिक्त पड़े हैं, जिनको प्रोन्नति के माध्यम से भरा जाना है। उसके लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल तक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं से मांगे गये। 20 अप्रैल तक 2314 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन किये हैं। ऑनलाइन आवेदनों के आपत्तियां मांगी गई। 28 अप्रैल तक आई 104 आपित्तियों का निर्धारित समिति ने निस्तारण किया गया है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। निस्तारण के बाद संशोधित शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची पोर्टल पर अपलोड किये जाने के संबंध में अभी तक अग्रिम आदेश शासन से नहीं आये हैं। उसकी वजह से जिले में शिक्षक प्रोन्नति की प्रक्रिया रूकी हुई है। शासन से निर्देश मिलने के बाद संशोधित सूची अपलोड की जाएगी। जिसमें से जनपद में रिक्त 500 पदों पर शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रोन्नति की जानी है। जनपद में 1695 बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल संचालित हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं