Header Ads

नामांकन एवं मध्याह्न भोजन में लापरवाही क्षम्य नहीं

 नामांकन एवं मध्याह्न भोजन में लापरवाही क्षम्य नहीं


सोहनपुर। स्कूल चलो अभियान व नामांकन में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए लोगों को जागरूक करें। ये म बातें बनकटा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह ने सोमवार न को कई विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने प्राधानाध्यापकों व अध्यापकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में नल, शौचालय, मल्टीपल, डीटीएफ, बीटीएफ सहित शासन की ओर से निर्धारित 19 लक्ष्य को पूरा कर लें। साथ ही उन्होंने बच्चों को दूध, फल मध्याह्न भोजन के अंतर्गत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मीनू के आधार पर ही बच्चों को रोज खाना दिया जाए। अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अध्यापक डीबीटी कार्य भी जल्द पूरा करें, जिससे बच्चों को शासन से मिलने वाले स्कूल ड्रेस, जूता मोजा व बैग का पैसा भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों का नामांकन कक्षा एक और कक्षा 6 में अधिक से अधिक कराया जाए। अध्यापक, अभिभावकों से जनसंपर्क करके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रेरणा लक्ष्य के अनुसार शतप्रतिशत कार्य किया जाए।



कोई टिप्पणी नहीं