Header Ads

साइकिल पर लगी ये "सरकारी छात्र' लिखी नेमप्लेट बयां कर रही कि सरकारी स्कूलों, सरकारी शिक्षकों की महत्ता अभी कम नहीं


साइकिल पर लगी ये "सरकारी छात्र' लिखी नेमप्लेट बयां कर रही कि सरकारी स्कूलों, सरकारी शिक्षकों की महत्ता अभी कम नहीं हुई है। भारी भरकम प्राइवेट स्कूलों के फीस के बीच ग्रामीण क्षेत्रों की जनता का विश्वास सरकारी स्कूलों पर अब भी कायम है। तभी तो सरकारी स्कूल के इस छात्र ने बड़े ही शान से 'सरकारी छात्र' का ये नेमप्लेट लगवाया है अपनी साइकिल पर, जैसे सरकारी अधिकारी, विधायक, सांसद जी लोग लगाते हैं अपने चार पहिया वाहनों पर।‌
इस छात्र की यही लगन रही तो वो दिन दूर नहीं होगा जब 'सरकारी छात्र' नेमप्लेट की ये जगह 'उत्तर प्रदेश सरकार ' लिखी नेमप्लेट ले लेगी और साइकिल की जगह चार पहिया।‌
नमन है उन सरकारी विद्यालयों के सरकारी शिक्षकों और उनकी शिक्षा को जिसकी वजह से हमारे ये सरकारी छात्र.. सूटेड बूटेड प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के बीच पूरे आत्मविश्वास से चल पा रहें हैं।




Pic credit- Rajeev Maurya , A.T.

कोई टिप्पणी नहीं