Header Ads

वेबसाइट ओवरलोड, यूपीटीईटी परिणाम देखने में अड़चन


प्रयागराजः उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का परिणाम आठ अप्रैल को घोषित कर दिया, लेकिन साइट न खुलने व सर्वर डाउन होने की शिकायतें आ रही हैं। एक साथ लाखों अभ्यर्थियों के परिणाम देखने की कोशिश में साइट ओवरलोड हो जा रही है, जिससे परिणाम देखने में दिक्कतें आ रही हैं। पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक सर्वर के कारण साइट न खुलने की शिकायतें उनके पास भी आई हैं। उन्होंने दो बार एनआइसी से बात की। दो बार कुछ

देर साइट रोककर ट्रैफिक को क्लीयर किया गया, ताकि साइट रफ्तार में चल सके। इस परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी थे। परिणाम देखने के लिए एक साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आने से वेबसाइट ओवरलोड हो जाती है। परिणाम देख लेने वालों को साइट से हट जाना चाहिए, लोग देर तक उस पर रुके रहते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक लोड ज्यादा होने के कारण दिक्कत आ रही है। करीब दो लाख परीक्षार्थी परिणाम देख चुके हैं। जल्द लोड कम होने से साइट सामान्य हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं