Header Ads

बाइक सवार ने शिक्षिका से सोने की चेन लूटी, आरोपी नहीं लगा हाथ


पुलिस जुटी जांच में, शिक्षक संघ ने की घटना की निंदा
मया बाजार (अयोध्या)। बाइक सवार लुटेरे ने शिक्षा क्षेत्र मया के प्राथमिक विद्यालय बरईपारा में तैनात शिक्षिका कंचन श्रीवास्तव के गले से सोने की चेन लूट ली। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने छानबीन की. लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा


पीड़ित शिक्षिका कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय बरईपारा में अध्यापन कार्य कर रही थी। दोपहर लगभग एक बजे बाइक सवार एक युवक पहुंचा और एक

एनजीओ के वॉलंटियर के रूप में परिचय देते हुए एक रोल पेपर देकर कहा कि यह हमारे अधिकारी का अथॉरिटी लेटर है। इसी के मुताबिक हम स्कूलों में विजिट कर बच्चों को सिखाते हैं।


उन्होंने बताया कि जैसे ही मैंने पेपर लेकर पढ़ना चाहा वह झपट्टा मारकर गले से चेन खींचकर ले भागा जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक देखते ही देखते वह गेट के बाहर खड़ी अपनी बाइक से फरार हो गया। उन्होंने घटना की सूचना महिला हेल्पलाइन को फोन कर दी। जिस पर महराजगंज पुलिस ने विद्यालय पहुंच कर पूछताछ की।

थानाध्यक्ष महराजगंज दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमरनाथ थर्मा, कृष्ण कुमार पांडेय, ओपी यादव जिलाजीत, भास्कर, संगीत लता मिश्रा, पवन तिवारी आदि ने घटना की निंदा कर शीघ्र खुलासे की मांग की है

कोई टिप्पणी नहीं