Header Ads

MDM : परिषदीय स्कूलों को कन्वर्जन कॉस्ट के मिलेंगे 16.12 करोड़ रुपये

 MDM : परिषदीय स्कूलों को कन्वर्जन कॉस्ट के मिलेंगे 16.12 करोड़ रुपये

सुल्तानपुर तीन माह से बकाया एमडीएम कन्वर्जन कॉस्ट जल्द ही खातों में पहुंचेगी। 2194 विद्यालयों में कन्वर्जन कॉस्ट के रूप में 16 करोड़ 12 लाख 10 हजार रुपये भेजे जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में कन्वर्जन कॉस्ट भेजे जाने की तैयारी अंतिम पड़ाव पर है।


जिले के 2194 विद्यालयों में मध्याहन भोजन योजना संचालित है। इसमें 1450 परिषदीय प्राथमिक, 271 कंपोजिट 343 उच्च प्राथमिक, नौ राजकीय माध्यमिक और 121 सहायता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। इन विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को एमडीएम के तहत दोपहर में भोजन दिया जाता है। भोजन बनाने के लिए तेल, दाल, हरी सब्जी, मसाला, नमक, गैस सिलेंडर आदि के लिए प्राथमिक स्तर पर प्रति 4.97 रुपये और जूनियर स्तर पर 7.45 रुपये प्रतिदिन के औसत से कन्वर्जन कॉस्ट मिलती है। पिछले दिसंबर से कन्वर्जन कॉस्ट के रूप में विद्यालयों को पैसा नहीं मिला था। इसकी वजह से एमडीएम संचालन में प्रधानाध्यापकों को असुविधा हो रही थी। कई प्रधानाध्यापकों ने सब्जी व राशन की दुकानों पर उधारी कर रखी थी तो कुछ लोग अपने पास से पैसा लगाकर एमडीएम का संचालन कर रहे थे तमाम शिक्षक कन्वर्जन कॉस्ट न मिलने पर बीएसए कार्यालय में बजट के लिए पूछताछ करने भी आते थे। जिला समन्वयक एमडीएम सदीप यादव ने बताया कि 16 करोड़ 12 लाख 10 हजार रुपये विद्यालयों को भेजे जाने की तैयारी है। जल्द ही मध्याहन एमडीएम से आच्छादित 2194 विद्यालयों में 2,91,176 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें प्राथमिक के 194,276 तथा उच्च प्राथमिक स्तर के 96,900 विद्यार्थी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं