Header Ads

स्कूल की जमीन बेचने पर फंसा प्रबंधक, कार्रवाई के लिए भेजी रिपोर्ट

 स्कूल की जमीन बेचने पर फंसा प्रबंधक, कार्रवाई के लिए भेजी रिपोर्ट

आगरा अछनेरा स्थित हर प्रसाद जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक बिना अनुमति स्कूल की जमीन बेचने के मामले में फंस गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच में खुलासा होने के बाद रिपोर्ट कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह को भेजी गई है। स्कूल की 1585 वर्ग मीटर जम्बना सक्षम अधिकारी को अनुमति के 40 लाख रुपये में फरवरी 2021 में बेची गई थी।






रोहता निवासी श्याम सिंह चाहर ने इस संबंध में ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए जमीन मोटाले के आरोप लगाए थे। डीएम के आदेश पर डीआईओएस राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। जांच के दौरान पता चला कि गाटा संख्या 1020 में 5250 वर्ग मीटर जमीन थी। इसमें से 1585 वर्ग मीटर भूमि विद्यालय प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल निवासी बेलनगंज ने 19 फरवरी 2021 को अछनेरा निवासी कल्पना अग्रवाल को बेची 40 लाख रुपये अपने खाते में प्राप्त किए। इसके अलावा विद्यालय में बने कमरों को बिना अनुमति तोड़ा गया। बिना अनुमति विद्यालय की जमीन की खरीद-फरोख्त को डीआईओएस ने अवैध बताया है। डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं