Header Ads

छात्र को पीटने वाले शिक्षक की दो स्तरीय जांच शुरू, पुलिस ने केस दर्ज किया तो विभाग ने बैठाई जांच


पुलिस ने केस दर्ज किया तो विभाग ने जांच बैठाई

कन्नौज पर पर एक प्राथमिक विद्यालय पर राजनीति दल का झंडा लगाने पर शिक्षक द्वारा कक्षा दो के छात्र की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को स्कूल पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यहाँ बीएसए ने कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सदर कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि सोमवार दोपहर को गंगधरापुर प्राथमिक विद्यालय में जाकर जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान छात्र से पीटने वाला अध्यापक विवेक बादव विद्यालय में मौजूद नहीं था। अध्यापक को फोन के जरिए कोतवाली में बुलाया गया है। कोतवाल ने बताया कि पीड़ित के पिता धीरेंद्र तिवारी की तहरीर पर शिक्षक विवेक यादव के खिलाफ कोतवाली में रविवार को मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। वहीं बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि छात्र को पीटने के मामले में दो बीईओ की जांच कमेटी गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं