Header Ads

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से, प्रैक्टिकल बाद में

 प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। इसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 51,92,689 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा 12 अप्रैल तक चलेगी। इसके लिए प्रदेश में 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार प्रायोगिक परीक्षा, बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद कराई जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को यूपी बोर्ड मुख्यालय में मीडिया से वार्ता में की।


निदेशक ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 तो इंटरमीडिएट की 15 कार्यदिवस में संपन्न होंगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। बोर्ड मुख्यालय और लखनऊ के साथ-साथ जिलों में भी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। वेबकास्टिंग और सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी। हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 27,81,654 है, जिसमें 15,53,198 बालक और 12,28,456 बालिकाएं हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 परीक्षार्थी हैं, जिसमें बालकों की संख्या 13,24,200 और बालिकाओं की संख्या 10,86,835 है। परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 08:00 से 11:15 बजे और दूसरी पाली का समय दोपहर बाद 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे निर्धारित है। वर्ष 2021 में कोविड संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं कराई गई थी, जिसमें हाईस्कूल में कुल 29,96,031 और इंटरमीडिएट में कुल 26,10,247 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस दौरान अपर सचिव यूपी बोर्ड शिवलाल, अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज विनय कुमार गिल, अपर सचिव अशोक गुप्ता, उप सचिव सुधीर कुमार भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं