Header Ads

कम क्षमता के विद्यालय नहीं बनेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र

प्रयागराज: विधानसभा चुनाव बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा आयोजित किए जाने के लिए केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। कोविड काल में परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण इस तरह किया जा रहा है कि कोविड गाइड का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके। परीक्षार्थियों को छह-छह फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा। उन्हीं विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है, जहां कोविड गाइड लाइन का पालन कराते हुए बैठने की व्यवस्था की जा सके।


यूपी बोर्ड ने इसके लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पूर्व में ही निर्देश दिए थे। उसी अनुरूप अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण का कार्य अंतिम दौर में है। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक परीक्षार्थियों को छह फीट की दूरी पर बैठाने के लिए केंद्रों पर अधिक स्थान की जरूरत के चलते कम क्षमता के विद्यालय परीक्षा केंद्र नहीं बनेंगे। प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर करीब साढ़े तीन सौ आपत्तियां आई थीं, जिनका सम्यक रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से निस्तारण कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं