Header Ads

चयनित शिक्षकों को जल्द मिलेगी नियुक्ति, रिक्त पदों का मांगा ब्योरा

 चयनित शिक्षकों को जल्द मिलेगी नियुक्ति, रिक्त पदों का मांगा ब्योरा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से सीधी भर्ती के माध्यम से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही ऑनलाइन काउंसलिंग कराके नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी कर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है।


शिक्षा निदेशक की ओर जारी पत्र में कहा गया है कि निर्धारित प्रारूप पर जोनवार, विद्यालयवार, विषयवार रिक्त पदों (पुरुष/महिला) का प्रवक्ता  एवं सहायक अध्यापक का अलग-अलग विवरण 26 अक्तूबर को शाम चार बजे तक उपलब्ध करा दिया जाए। निदेशक ने यह भी कहा है कि जिन विद्यालयों में रिक्त पदों पर नई नियुक्ति हुई है एवं अभी तक नियुक्त अभ्यर्थी ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है और जिन रिक्त पदों पर स्थानांतरण हुआ है एवं संबंधित प्रवक्ता/सहायक अध्यापक ने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, ऐसे पदों को रिक्त की श्रेणी में न रखा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं