Header Ads

खत्म हुआ इंतजार, प्रदेश में इस दिन से बांटे जाएंगे मुफ्त लैपटॉप और टैबलेट...जानिए क्या है योजना

 खत्म हुआ इंतजार, प्रदेश में इस दिन से बांटे जाएंगे मुफ्त लैपटॉप और टैबलेट...जानिए क्या है योजना

मुख्यमंत्री की इस योजना में बांटे जाने वाले लैपटॉप और टैबलेट अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त होंगे। इन लैपटॉप और टैबलेट में कई स्पेशल फीचर्स होंगे और तेज स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश के सभी जिलों में कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक 1000 छात्रों को टैबलेट वितरित किए जायेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में मौजूद रहे। यहां इन्होंने एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की नींव रखी। इस दौरान आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लैपटॉप और टैबलेट वितरण के समय को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी। उन्होंने बताया कि नवंबर के आखिरी सप्ताह तक लैपटॉप और टैबलेट वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत कर दी जाएगी।




मुख्यमंत्री की इस योजना में बांटे जाने वाले लैपटॉप और टैबलेट अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त होंगे। इन लैपटॉप और टैबलेट में कई स्पेशल फीचर्स होंगे और तेज स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश के सभी जिलों में कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक 1000 छात्रों को टैबलेट वितरित किए जायेंगे।

दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान बीजेपी ने अपने जारी किए गए संकल्प पत्र में युवाओं को मुफ्त टैबलेट और लैपटॉप बांटने का वायदा किया था। पहले इस योजना का लाभ कुछ जिलों के कुछ ही चुनिंदा कॉलेजों को देने की बात कही जा रही थी लेकिन अब इस योजना का विस्तार करके सभी जिलों को लाभान्वित करने का उद्देश्य रखा गया है। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में 1800 करोड़ रुपए का बजट पास किया है। उम्मीद है कि जल्द ही लैपटॉप और टैबलेट वितरण प्रक्रिया शुरू होगी।

कोई टिप्पणी नहीं