Header Ads

डीआईओएस के निरीक्षण में 19 अध्यापक अनुपस्थित, नोटिस

 डीआईओएस के निरीक्षण में 19 अध्यापक अनुपस्थित, नोटिस

गोरखपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया के निरीक्षण में 19 अध्यापक विद्यालय में बगैर सूचना के गैरहाजिर मिले। सभी से स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवां, गांधी इंटर कॉलेज हरपुर बुदहट और रेशमा रावत कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीटी रावत का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक समेत 19 शिक्षक अनुपस्थित मिले। मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवां में नरसिंह, इंद्रेश यादव, अनिल वर्मा, राम ललित मौर्य, मुद्रिका प्रसाद, दुर्गा राज, राधे रमण चौबे, अरविंद सिंह, रत्नाकर चंद, मनोरमा सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अमीना वासित, मनोज तथा विनय समेत 14 प्रवक्ता व सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। रेशमा रावत विद्यालय, भीटी रावत में दो शिक्षक मनोज सिंह एवं प्रमोद मिश्रा अनुपस्थित मिले। इसके बाद डीआइओएस ने गांधी इंटर कॉलेज हरपुर बुदहट का निरीक्षण किया। यहां प्रधानाचार्य अवधेश कुमार गुप्ता समेत दो अन्य शिक्षक सुशील दत्त मिश्र एवं मसरूर अहमद खान बिना किसी अवकाश प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित मिले। यहां दो परिचारक भी गैरहाजिर मिले। विद्यालय में शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया जाता पाया गया। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं