Header Ads

गोंडा नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार द्वारा बुलाई गई बैठक , इन मुद्दों पर भी विस्तृत वार्ता |

 गोंडा नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार द्वारा बुलाई गई बैठक , इन मुद्दों पर भी विस्तृत वार्ता |

जनपद गोण्डा के समस्त शैक्षिक संगठन के पदाधिकारियों ने कइज एप्प जबरन डाऊनलोड कराने के विरुद्ध आक्रोश फूट पड़ा । पन्त नगर जिला बेसिक शिक्षा

अधिकारी कार्यालय में समस्त शैक्षिक संगठन के पदाधिकारियों उपस्थित रहे संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों मे

क्रमश: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेशीय शिक्षा मित्र संघ की सम्मलित पदाधिकारी उपस्थित रहे। सबने एक साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आगाह किया कि प्रदेश स्तर पर माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री तथा महानिदेशक स्कूल शिक्षा से वार्ता हो रही है । अतः एप्प डाउनलोड करने के लिए शिक्षको को बाध्य न किया जाए ।
प्रतिनिमण्डल का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अशोक कुमार पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के लगभग 40 शिक्षक ऐसे है जो एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल नही कर पाते तथा विभाग द्वारा उन्हें कोई
भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है। अतः जबर्दस्ती दंडात्मक कार्यवाही का दबाव डालकर फीडिंग का कार्य करवाना नियम विरुद्ध है। जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ विनय तिवारी ने कहा कि सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों को विभिन्न सुविधाओं से आचादित किया गया है और कर्मचारी कंप्यूटर कौशल में दक्ष है । अतः यह कार्य उन्ही से कराया जाना उचित होगा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हंसराज वर्मा तथा जिला महामंत्री अवधेश सिंह ने कहा कि शिक्षक लिखत डेटा तैयार करके ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर उपलब्ध करा देंगे। यूटा जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि जब तक शिक्षको को सभी संसाधन नही उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तब तक शिक्षक पर कोई भी कार्यवाही न की जाए। जिला अध्यक्ष शिक्षामित्र संघ अवधेश मणि मिश्र
ने कहा कि अल्प मानदेय पाने वाले शिक्षा मित्रों कोफीडिंग कार्य के लिए बाध्य न किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। साथ ही वरिष्ठता सूची जारी करने के लिए कहा। प्रतिनिमण्डल में प्रमुखरूप से मण्डल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, जिला महामंत्री अजीत कुमार तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार शुक्ला, जिला संगठन मंत्री राहुल श्रीवास्तव, जिला महामंत्री आत्रेय मिश्र, जिला संरक्षक हेमन्त तिवारी, जिला महामंत्री शिवमूर्ति पांडेय, देव प्रकाश पांडेय, अवधेश तिवारी तथा समस्त शैक्षिक संगठनों के सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं