Header Ads

तीन दिन होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा,यह है परीक्षा का कार्यक्रम

 तीन दिन होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा,यह है परीक्षा का कार्यक्रम

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। लिखित परीक्षा तीन दिन चलेगी। परीक्षा 30 अक्टूबर तथा 13 व 28 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आयोग ने कुल 48 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें करीब 95 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। भर्ती में विज्ञापन संख्या-46 के अंतर्गत एक तथा विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों की परीक्षा कराई जाएगी। पहले आनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बीती 27 मार्च थी, लेकिन बाद में आयोग ने इसे बढ़ाकर 13 अप्रैल कर दिया था। एक से आठ जुलाई तक त्रुटियां सुधारने व नया आवेदन करने का पुन: मौका दिया गया। आयोग की सचिव डा.वंदना त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा से कुछ दिन पहले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।


30 अक्टूबर को सुबह नौ से 11 बजे तक बीएड, रसायन विज्ञान, भू-गर्भ विज्ञान (विज्ञापन संख्या-46), कृषि प्रसार, कृषि अर्थशास्त्र, एनीमल हसबेंड्री, वनस्पति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा व कृषि सांख्यिकीय की परीक्षा होगी। दोपहर दो से चार बजे तक वाणिज्य, कृषि रसायन, कृषि इजीनियरिंग, भूगोल, संस्कृत, महिला शिक्षा, एंथोप्लाजी तथा कृषि वानिकी का इम्तिहान होगा। 13 नवंबर को सुबह नौ से 11 बजे तक हिंदी, संगीत (सितार), भू-संरक्षण, भू-गर्भ विज्ञान (विज्ञापन संख्या-50), प्लांट पैथालाजी, एशियन कल्चर, जेनेटिक एंड प्लांट बीआरई व एंटोमोलाजी की परीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर दो से चार बजे तक फिजियोलाजी, इतिहास, जीव विज्ञान, समाजशास्त्र, सांख्यिकीय, सैन्य विज्ञान, दर्शनशास्त्र, संगीत गायन, एग्रोनामी का इम्तिहान लिया जाएगा।

28 नवंबर को सुबह नौ से 11 बजे तक संगीत (तबला), राजनीति शास्त्र, गृहविज्ञान, अंग्रेजी, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र का इम्तिहान होगा। दोपहर दो से चार बजे तक शिक्षाशास्त्र, गणित, उर्दू, विधि, भौतिक विज्ञान, कला व बायो केमेस्ट्री की परीक्षा कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं