Header Ads

डीबीटी एप का शिक्षक संघ ने किया विरोध, डीबीटी फीडिंग का कार्य बीआरसी पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा कराने का अनुरोध

 डीबीटी एप का शिक्षक संघ ने किया विरोध, डीबीटी फीडिंग का कार्य बीआरसी पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा कराने का अनुरोध

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों के आधार और बैंक डाटा का विवरण प्रेरणा डीबीटी एप पर फीड करने और सत्यापन का कार्य शिक्षकों से कराए जाने का जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने विरोध जताते हुए बीएसए समेत अन्य उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया औ डीबीटी फीडिंग का कार्य बीआरसी पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा कराने का अनुरोध किया।


शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश जायसवाल ने कहा कि कोरोना काल के बाद डेढ़ वर्ष बाद विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हुई है और तुरंत ही इस प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने से शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होती है । आरटीई में भी शिक्षकों को इस प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश जायसवाल का यह भी कहना है कि अधिकांश अध्यापक फीडिंग की बारीकियों से परिचित नहीं है तथा निजी मोबाइल से फीडिंग करने में गलतियां होने के साथ ही एक प्राइवेट कंपनी के पास उनकी निजी जानकारियां पहुंच रही हैं । इसके साथ ही विभाग द्वारा इस कार्य हेतु न तो कोई आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है और न ही प्रशिक्षण एवं संसाधन । ऐसी स्थिति में किसी त्रुटि की स्थिति में विभाग उनका ही उत्पीड़न करेगा। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश जायसवाल का कहना है कि प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में 5 से 6 प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर, सभी संसाधन मौजूद हैं और संविदा पर भी तैनात करने का नियम है । प्रतिवर्ष इन ऑपरेटर से फीडिंग कराने के लिए लाखों रुपए बजट विभाग बीआरसी को देता है । इसलिए डीबीटी फीडिंग का कार्य इन्ही कंप्यूटर ऑपरेटरों से कराया जाए और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं