Header Ads

डीबीटी एप पर फीडिंग को लेकर बीएसए कार्यालय का घेराव किया

 डीबीटी एप पर फीडिंग को लेकर बीएसए कार्यालय का घेराव किया

जिले के सभी शैक्षिक संगठन के पदाधिकारियों का डीबीटी एप्प जबरन डाऊनलोड कराने के विरुद्ध आक्रोश फूट पड़ा। शैक्षिक संगठन जिसमे उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेशीय शिक्षा मित्र संघ की सम्मलित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सभी एक साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे, आगाह किया कि प्रदेश स्तर पर बेसिक शिक्षा मंत्री तथा महानिदेशक स्कूल शिक्षा से वार्ता हो रही है। एप्प डाउनलोड करने के शिक्षकों को विवश न किया जाए। 


जाए। जिलाध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि जनपद के लगभग 40 प्रतिशत शिक्षक ऐसे हैं जो एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाते तथा विभाग द्वारा उन्हें कोई भी संसाधन उपलब्ध नही कराया गया है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हंसराज वर्मा और जिला महामंत्री अवधेश सिंह ने कहा कि शिक्षक लिखत डेटा तैयार करके ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर उपलब्ध करा देंगे। यूटा जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह व जिला अध्यक्ष शिक्षामित्र संघ अवधेश मणि मिश्र ने कहा कि शिक्षकों व शिक्षामित्रों को फीडिंग कार्य के लिए बाध्य न किया जाए। ऐसा होगा तो आगे लड़ाई लड़ी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं