Header Ads

चयन के बाद नियुक्ति के लिए भटक रहे अभ्यर्थी-primary ka master

 चयन के बाद नियुक्ति के लिए भटक रहे अभ्यर्थी-primary ka master

प्रयागराज । प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित टीजीटी एवं प्रवक्ता अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए परेशान हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से लंबे इंतजार के बाद चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेकर आवंटित विद्यालय के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक, शिक्षा निदेशालय एवं चयन बोर्ड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। विद्यालयों में पद खाली नहीं होने की बात कहकर चयनित शिक्षकों को वापस किया जा रहा है। चयनित शिक्षकों ने आवंटित विद्यालय में पद खाली नहीं होने की बात कहकर दूसरे विद्यालय में समायोजन की मांग की है। आवेदन, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की चार से पांच वर्ष की प्रक्रिया के बाद चयन बोर्ड की ओर से परिणाम जारी करने के बाद अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किया जाता है। इस बारे में शिक्षक नेता लालमणि द्विवेदी का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन चयनित शिक्षकों से धन की मांग करते हैं। धन की मांग पूरी नहीं करने पर विद्यालय प्रबंधन शिक्षकों को नियुक्ति देने से मना कर देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं