Header Ads

निजी स्कूल संगठन 50 प्रतिशत छात्रों के साथ स्कूल खोलने की तैयार

 निजी स्कूल संगठन 50 प्रतिशत छात्रों के साथ स्कूल खोलने की तैयार

ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने को लेकर सरकार को प्रस्ताव सौंपने के बाद निजी स्कूलों के संगठन अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने 50 फीसदी छात्र संख्या संग स्कूल खोलने को लेकर एसओपी तैयार करना शुरू कर दिया है , जिसे भी जल्द सरकार को सौंपा जाएगा 


एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सीनियर सेक्शन के छात्रों को बुलाने का प्रस्ताव दिया है, छात्रों को दो भागों में विभाजित किया जाएगा  जिनके पास संसाधन बेहतर हैं वे दो शिफ्ट में छात्रों को बुला सकते हैं , नहीं तो वे एक दिन छोड़कर बुला सकते हैं, लंच पीरियड नहीं होगा क्योंकि उन्हें तीन - तीन घंटे के लिए बुलाया जाएगा । 

ऑफलाइन के दौरान मुख्य विषयों जैसे गणित व विज्ञान की पढ़ाई कराई जाएगी, लैब में प्रैक्टिकल होंगे , प्रोजेक्ट वर्क कराए जाएंगे । इंटरनल असेसमेंट जरूरी है , 15 दिन के बाद एसओपी का पालन करते हुए जूनियर और प्राइमरी छात्रों की कक्षाएं खोली जाएंगी । 

अधिकांश शिक्षक व स्कूल स्टाफ का वैक्सीनेशन हो चुका वहीं , अभिभावक संघ ने ऑफलाइन पढ़ाने के लिए स्कूल खोले जाने का विरोध किया है , अभिभावक विचार परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने सीएम से मांग की है कि वे

कोई टिप्पणी नहीं