महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) का वेतन रोका, यह था मामला
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) का वेतन रोका, यह था मामला
लखनऊ : शासन के निर्देशों के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारियों व अन्य कार्मिकों के तबादले और पटल परिवर्तन की कार्यवाही समय से पूरी न करने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा, विजय किरन आनंद ने प्रयागराज में तैनात अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) सरिता तिवारी और सहायक शिक्षा निदेशक (सेवाएं-2) नन्दलाल सिंह का वेतन अगले आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया है।
महानिदेशक ने पत्र में कहा है कि शासन ने विभाग के कार्मिकों के तबादले और पटल परिवर्तन आदि की कार्यवाही 10 जुलाई तक पूरी करने का निर्देश दिया था। शासन के निर्देश के क्रम में अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) को तबादले की कार्यवाही की कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।-primary ka master,uptet news

Post a Comment