Header Ads

14 शिक्षकों का वेतन रोका गया जो कोविड ड्यूटी से अनुपस्थित थे

 14 शिक्षकों का वेतन रोका गया जो कोविड ड्यूटी से अनुपस्थित थे :-

सुल्तानपुर कोरोना वैश्विक महामारी के अंतर्गत जनपद मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम में लगाई गई ड्यूटी से बिना बताए। अनुपस्थित रहने वाले 14 शिक्षकों का वेतन बीएसए ने रोक दिया है। सभी 14 शिक्षकों से अनुपस्थिति के संबंध में दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।


कोरोना महामारी के अंतर्गत जिला स्तर पर कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसमें शिक्षकों की ड्यूटी समय-समय पर लगाई जाती है। ड्यूटी लगने के बाद भी 14 शिक्षक लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने बीएसए को अवगत कराया है। बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों के वेतन को बीएसए ने अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। उन्होंने शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अपनी अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण दो दिवस के अंदर बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिन शिक्षकों को नोटिस जारी की गई है, उनमें नीरज, अनुपम प्रकाश मिश्र, अमित तिवारी, अजय सिंह गौतम, विभूति यादव, दिलीप कुमार, नितिन मिश्रा, अमित यादव, अखिलेश वर्मा, शैलेंद्र कुमार मौर्य, अजय पटेल, अभिषेक पांडेय, निशांत प्रसाद सिंह व विजय कुमार शामिल हैं। बीएसए दीवान सिंह यादव ने शिक्षकों को अनुपस्थिति के संबंध में
स्पष्टीकरण देते हुए कोविड कंट्रोल रूम में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं