Header Ads

एकल विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की उठाई मांग

 एकल विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की उठाई मांग

औरैया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एकल विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। गुरुवार को संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा।


जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव, अशोक कुमार भास्कर, निर्मल पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल बीएसए चंदना राम इकबाल से मिला। शिक्षक नेताओं ने कहा कि नए चयनित शिक्षकों, अंतर जनपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों की नियुक्ति एकल और बंद विद्यालयों में की जाए। नेताओं ने लंबित भुगतान इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कराए जाएं, पेंशन युक्त शिक्षकों के लेखा संबंधी विवरण इटावा लेखा कार्यालय से औरैया मंगवाए जाने, पंचायतों के कराए गए कायाकल्प कार्यों के लिए शिक्षकों को जिम्मेदार न मानने, पंचायतों में नियुक्त सफाई कर्मी के नियमित विद्यालयों की सफाई के आदेश जारी करने की मांग की। इसके अलावा एमडीएम के लिए अतिरिक्त परिवर्तन लागत आवंटित करने, नवीन शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग में हुई गड़बड़ी की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर जिला मंत्री दीपक दुबे, ऋतुराज दुबे, बुद्ध पाल यादव, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं