Header Ads

प्राइवेट स्कूलों का फिलहाल फीस न बढ़ाने का फैसला

 प्राइवेट स्कूलों का फिलहाल फीस न बढ़ाने का फैसला

लखनऊ: शहर के निजी स्कूलों ने शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए छात्रों की फीस न बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस वक्त नए सत्र के लिए दाखिले व फीस भरने की प्रक्रिया चल रही है।


स्कूल पहले से निर्धारित फीस ही मांग रहे हैं। अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि शासन की तरफ से फीस बढ़ाने को लेकर कोई भी निर्देश नहीं आया है।

ऐसे में सभी स्कूलों ने पिछले साल की फीस ही चार्ज करने का निर्णय लिया है। पिछले साल कोरोना के चलते शासन ने फीस वृद्धि पर रोक लगा दी थी।
जिसके चलते स्कूलों ने सत्र 2019-20 की ही फीस पिछले साल ली। उधर लामार्टीनियर ब्वॉयज कॉलेज ने शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए फीस स्ट्रक्चर जारी कर दिया है।
कॉलेज प्रशासन का दावा है कि 2019 में जो फीस मांगी गई थी वही फीस 2020 में मांगी गई और अब 2021 में भी मांगी जा रही है।
जारी फीस स्ट्रक्चर के अनुसार एडमिशन फीस 50 हजार रुपये, कॉशन मनी 45 हजार रुपये और कंपोजिट फीस 90 हजार से 1.02 लाख रुपये तक है।

कोई टिप्पणी नहीं