Header Ads

Kushinagar: परिषदीय विद्यालयों पर 27.58 करोड़ का विद्युत बिल बकाया

 Kushinagar: परिषदीय विद्यालयों पर 27.58 करोड़ का विद्युत बिल बकाया

पडरौना। जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों पर विद्युत निगम का 27 करोड़ 58 लाख रुपये बिल बकाया है। भुगतान के लिए विद्युत निगम की तरफ से कई बार बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। अब निगम ने स्कूलों की बिजली काटने की चेतावनी दी है।



जिले में 824 जूनियर व 2179 प्राथमिक समेत कुल 3003 परिषदीय विद्यालय हैं। प्राथमिक विद्यालयों का जूनियर विद्यालयों में संविलयन होने के बाद जिले में विद्यालयों की संख्या 2464 हो गई। इनमें से 1764 परिषदीय विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन है। शेष विद्यालयों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। एक्सईएन सुनील चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बीते मार्च तक परिषदीय विद्यालयों में 23 करोड़ 75 लाख रुपये विद्युत बिल बकाया था। इसके भुगतान के लिए कई बार विभाग को पत्र लिखा गया, लेकिन भुगतान की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। नवंबर तक तीन करोड़ 83 लाख रुपये बकाया विद्युत बिल और बढ़ गया। पुराना और नया बकाया विद्युत बिल जोड़कर नवंबर तक 27 करोड 58 लाख रुपये बकाया हो गया है। उन्होंने चेताया कि यदि परिषदीय विद्यालयों का बकाया विद्युत बिल शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। बीएसए विमलेश कुमार ने बताया है कि परिषदीय विद्यालयों में बकाया बिल भुगतान के लिए जरूरी कार्रवाई के लिए संबंधित जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं